कम्प्यूटर सट्टे के लेनदेन में हुई जूतम-पैजर, चले लठ्, एक गंभीर घायल

शिवपुरी। बीती रात्रि माधव चौक चौराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने डब्बा व्यवसाईयों में रूपयों के लेनदेन को लेकर हुए संघर्ष में बीच बचाव करने आए पंचायत सचिव वीरेन्द्र शर्मा उर्फ वीरू गंभीर रूप से घायल हो गए। उन पर टेबिल तथा कुर्सियां फेंक दी गईं तथा सिर पर बोतल से हमला किया गया लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने यह कहकर मामले मेें कोई कायमी नहीं की कि पंचायत सचिव की ओर से अभी रिपोर्ट नहीं लिखाई गई है।


पुलिस ने सिर्फ अदम चैक काटकर मामले की इतिश्री करने की कोशिश कर दी। पुलिस ने विक्की उर्फ विकास पुत्र अंबिकाशरण शर्मा निवासी नबाव साहब रोड की शिकायत पर से मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता टिल्लू सहित संजू गुुप्ता, राजीव जैन के खिलाफ अदम चैक काटा है। टीआई जादौन का कहना है कि इस मामले में मेडीकल रिपोर्ट की प्रतिक्षा की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि करीब 9 बजे विकास शर्मा को संजू गुप्ता नामक युवक ने फोन लगाया और उसे माधव चौक पर बुलाया। जहां पहले से ही मौजूद राकेश गुप्ता टिल्लू और राजीव जैन ने उसके पहुंचते ही गाली गलौंच करते हुए उसकी मारपीट शुरू कर दी। यह देख वहां सैकड़ों की सं या में लोग एकत्रित हो गए, लेकिन कोई भी उसे बचाने के लिए नहीं पहुंचा। उसी समय पंचायत सचिव वीरेन्द्र शर्मा उर्फ वीरू ने यह घटनाक्रम देखा तो वह बीच बचाव के लिए वहां पहुंचे।

जहां आरोपियों ने उन्हें विकास शर्मा का समर्थक मानते हुए उन पर हमला बोल दिया। जिससे वीरू का सिर फट गया और बमुश्किल पुलिस ने वीरू को हंगामाईयों के कब्जे से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया। इस मामले में कोई स्पष्ट कारण निकलकर सामने नहीं आया है, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि उक्त घटना डब्बा व्यवसाय में रूपयों के लेनदेन को लेकर घटित हुई।

कायमी न होने पर पुलिस जवान से हुई झड़प
घटना के बाद वीरू शर्मा के घायल होने की सूचना जैसे ही उनके मित्रों और परिचितों को लगी तो बड़ी सं या में लोग अस्पताल में पहुंच गए। बाद में एकत्रित होकर वह पुलिस कोतवाली पहुंचे। जहां घायल वीरू शर्मा की ओर से आए राजेन्द्र दुबे खजूरी और पुलिस जवान के बीच जमकर तीखी नोंकझोंक हो गई। बाद में टीआई योगेन्द्र सिंह जादौन ने वहां मौजूद भीड़ को खदेड़ दिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!