सिंघम नहीं दोस्ती और प्रेम का संगम है रमेश, हुआ प्रमोशन, बंटी मिठाईयां

शिवपुरी। शिवपुरी में जन्मे मप्र पुलिस के टेलेंटेड पुलिस अधिकारी रमेश शाक्य को प्रमोट कर टीआई बनाया गया है। इसी के साथ उन्हें ग्वालियर रेंज में ट्रासफर दिया गया है। इसके साथ ही शिवपुरी में उनके मित्रों व परिजनों ने मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई। सनद रहे कि रमेश शाक्य मप्र पुलिस के उन चुनिंदा पुलिस अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हे अंधे कत्ल का सुराग तलाशने का फन मालूम है।


शिवपुरी में जन्मे रमेश शाक्य की एज्यूकेशन भी यहीं पर हुई। पढ़ाई के बाद रमेश ने मप्र पुलिस ज्वाइन कर ली। शुरूआती दिनों में एसआई रमेश शाक्य को सागर संभाग में पोस्टिंग मिलीं। यहां रमेश खासे लोकप्रिय रहे। सागर जिले में रमेश शाक्य की छवि एक ऐसे पुलिस अधिकारी की थी जो ना तो रिश्वत लेता था और ना ही आम आदमियों से दूरी बनाकर रखता था। रमेश हमेशा आम नागरिकों से घुल मिलकर रहे। चोर सिपाही का खेल खेलने के अलावा रमेश ने आम नागरिकों की कई मामलों में मदद की।

 ऐसा बहुत कम होता है परंतु जब रमेश का तबादला सागर से मण्डला हुआ तो उनके थाना क्षेत्र के लोगों ने रमेश को भावभीनी विदाई दी। कुछ इस तरह जैसे उनके गांव का बंटा परदेश जा रहा हो। शायद यही रमेश की सबसे बड़ी कमाई थी। नक्सली इलाके में भी रमेश ने अपने चिरपरिचित अंदाज को कायम रखा। ना केवल ग्रामीणों में पैठ बनाई बल्कि अंधे कत्ल के मामलों को सुलझाने में भी सफलता हासिल की।

अब पुलिस विभाग ने रमेश को प्रमोट कर नगर निरीक्षक पद की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही रमेश का तबादला ग्वालियर रेंज में किया गया है। निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि ग्वालियर पुलिस की टीम में अब एक और ऐसा अधिकारी शामिल हो गया है जो पुलिस अधिकारी कम आम नागरिकों का दोस्त ज्यादा होता है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!