मुआवजा पूरा ना मिलने के कारण किसान ने खाया जहर

शिवपुरी। जमीन का मुआवजा कम मिलने के कारण दुखी किसान ने जहर का सेवन कर लिया है। इस  तो किसान ने जहर खा लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम नावली निवासी श्यामलाल उम्र 26 वर्ष पुत्र दुर्ग विजय सिंह चौहान ने सोमवार सुबह चूहे मारने की दवा खा ली, किसान की हालत बिगडऩे पर दोपहर एक बजे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

श्यामलाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह पहले खेती करता था उसकी जमीन नावली डैम निर्माण के दौरान डूब में आ गई किसानके अनुसार उसे 3 लाख रुपए की जमीन का मुआवजा में से सिर्फ  तीस हजार रुपए मिला श्यामलाल ने बताया कि इतनी कम मुआवजा राशि में जमीन नहीं आती है इससे दुखी होकर उसने जहर खा लिया।