जुआरियों के फड़ पर पुलिस की दबिश, 9 पकड़े, 4 भागे, 5 बाईकें की जब्त

शिवपुरी। जिले की दिनारा पुलिस ने विगत दिवस दिनारा के दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 9 जुआरियों को पकड़ लिया जबकि 4 जुआरी भागने में सफल रहे। पुलिस ने दोनों स्थानों से ग्यारह हजार से अधिक की राशि और पांच मोटरसाइकिलें जप्त कर 13 लोगों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

विदित हो कि पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा जिलेभर में जुआ और सट्टे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत श्री सिकरवार के निर्देश के बाद दिनारा थाना प्रभारी परमानंद शर्मा ने दिनारा में इस मुहिम को चला रहे थे और इसके अंतर्गत विगत दिवस डाक बंगला के पास पहली कार्रवाई की। जहां से पुलिस ने हरि सिंह पुत्र लालाराम यादव, मनोज पुत्र रक्की यादव, गजेन्द्र पुत्र रक्की यादव निवासीगण चंदावरा, त्रिलोक पुत्र लक्ष्मण बाल्मिक निवासी नई बस्ती झांसी, अजय पुत्र रघुवर रायकवार निवासी नंदनपुरा झांसी को गिर तार कर 4080 रूपये और दो मोटरसाइकिलें बरामद की।

वहीं दूसरी कार्रवाई मनोज सोनी के चबूतरे पर की। जहां बालकिशन पुत्र सालिगराम यादव निवासी अलगी, दिनेश पुत्र किशोरीलाल गुप्ता निवासी दिनारा, दीपक पुत्र गिरजेश गुप्ता निवासी दिनारा, शैलेन्द्र पुत्र मैथलीशरण यादव निवासी दतिया, सुनील यादव, जितेन्द्र गुप्ता, नीलेश गुप्ता, मनोज सोनी हारजीत का दाव लगा रहे थे। जब पुलिस ने दबिश दी तो सुनील यादव, जितेन्द्र गुप्ता, नीलेश गुप्ता, मनोज सोनी वहां से भाग निकले। जबकि शेष चार आरोपियों को पुलिस ने गिर तार कर लिया। जिनके पास से 7025 रूपये की राशि व तीन मोटरसाकिलें जप्त की। यह दोनों कार्रवाई 3 नवंबर की रात लगभग 11 बजे की गईं।

कच्ची शराब बरामद, आरोपी भी पकड़ाया
करैरा। करैरा अनुविभाग के दिनारा के ग्राम छितीपुर से दिनारा थाना प्रभारी परमानंद शर्मा ने अपनी टीम के साथ आरोपी बल्लू उर्फ हुकुम सिंह उर्फ मुन्नालाल परिहार के घर पर दबिश देकर वहां बन रही 62 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को गिर तार कर लिया और उसके खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। उक्त आरोपी पिछले लंबे समय से शराब बनाने का कार्य कर रहा था। जिसकी शिकायतें आए दिन पुलिस को प्राप्त हो रही थीं। जिसके आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।