कोलारस। कोलारस क्षेत्र के ग्राम भटौआ फार्म पर क्षत्रिय महासभा इकाई कोलारस का दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के युवा तरूणाई में संजय सिंह चौहान को क्षत्रिय महासभा कोलारस का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम में संजय सिंह ने इस मनोनयन पर समाज के वरिष्ठजनों के प्रति आभार जताया और आश्वस्त किया कि इस महती जि मेदारी के लिए मुझे समाज ने चुना तब निश्चित रूप से कोलारस क्षत्रिय के गौरव का मान बढ़े ऐसे कार्य किए जाऐंगें और समाज के सभी वरिष्ठजन व मार्गदर्शकों को साथ लेकर समाजहित व समाज की उन्नति प्रगति के लिए कार्य किए जाऐंगें। संजय सिंह ने समाज के सभी बन्धुओं से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की ओर कहा कि समाज हित के लिए वह सदैव तत्पर रहकर कार्य करेंगें। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के पूर्व अध्यक्ष साहब सिंह सिकरवार, भरत सिंह चौहान पूर्व मंडी अध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह राजपूत गुढ़हाल, बाबू सिंह चौहान, कल्याण गौर, अनिल बैढ़ारी, कल्लू खोंकर, बल्लू मानीपुरा, शिशुपाल सिंह जगतपुर, बृजेन्द्र सिकरवार, ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, लालू चौहान, बंटी सिकरवार रन्नौद, आनन्द सिंह चौहान राजगढ़ और प्रताप सिंह सोलंकी, श्याम सिंह, रामप्रकाश सिंह सिकरवार, भानु तोमर एवं सैकड़ो क्षत्रिय बन्धुओं ने संजय सिंह को बधाई दी और कार्यक्रम में मौजूद रहे। संजय सिंह चौहान के इस मनोनयन पर शिवपुरी जिले के अ ाा क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष साहब सिंह कुशवाह ने भी बधाई दी है।