शिवपुरी-महाराष्ट्र समाज शिवपुरी श्रीगणेश मंदिर पर पिछले दिनों आयोजित किए गए श्रीगणेश महोत्सव में संपन्न हुई प्रतियोगिताओं के पुरूस्कार वितरण समारोह 12 अक्टूबर रविवार को शरदोत्सव कार्यक्रम में होगा।
महाराष्ट्र समाज के अध्यक्ष विनय राहुरीकर एवं सचिव लक्ष्मण मरकले ने बताया कि वर्ष 2014 में महाराष्ट्र समाज ने 45वां श्रीजी महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ आयोजित किया था। दस दिवसीय उत्सव में धार्मिक गतिविधियों के अलावा महिलाओं एवं बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताऐं भी मंदिर परिसर में खेली गई थी। इन प्रतियोगिताओं में विजयी हुए प्रतिभागियों को शरदोत्सव आयोजन में पुरूस्कारित करने का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में समाज ने 12 अक्टूबर को शरदोत्सव का आयोजन रखा है। समाज के उपाध्यक्ष हरीश शिधोरे, संतोष दर्शनी, कोषाध्यक्ष मधुकर शिवगांवकर, सहसचिव विवेक काले, विकास तीसगांवकर ने सभी समाज बन्धुओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।