शिवपुरी। पीडि़त मानवता की सेवा में सेवाभाव से कार्य करने का समय इन दिनों लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा किया जा रहा है। जिसमें क्लब अध्यक्ष आलोक गुप्ता, सचिव मयंक भार्गव, लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती रूचि जैन, सचिव श्रीमती सीमा गोयल द्वारा संयुक्त रूप से बताया कि प्रतिवर्ष गांधी जयंती के साथ ही लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ का सेवा सप्ताह अभियान शुरू होता है जिसमें अनवरत रूप से समाज के सभी वर्गों की सेवा का कार्य किया जाता है।
इस सेवा कार्य में गत दिवस नि:शुल्क मधुमेह रोग निदान शिविर का आयोजन महाराणा प्रताप कॉलोनी सिथत डॉ.विश्वास क्लीनिक पर किया गया। इस शिविर में प्रसिद्ध डॉ.पंकज जैन मौजूद रहे जिन्होंने शिविर में आए मधुमेह रोगियों का परीक्षण व उपचार किया।
शिविर में आने वाले मरीजों को दवाऐं भी वितरित की गई। इस शिविर के संयोजक डॉ.प्रदीप-श्रीमती नमिता विश्वास व हिमांशु-श्रीमती प्रियंका भार्गव रही। इस शिविर में क्लब के राजेन्द्र शिवहरे, राजेन्द्र गुप्ता, रविन्द्र गोयल, सुनील जैन, सुनील वीसानी, आलोक बिन्दल, विनय गुप्ता, मुकेश जैन, पवन जैन व लायनेस साउथ की ओर से श्रीमती संगीता जैन, निशा गुप्ता, नमिता गुप्ता, लता जैन, प्रियंका भार्गव, तनु गुप्ता, वंदना शिवहरे मौजूद थीं। इस शिविर में आधा सैकड़ा से अधिक मरीज लाभान्वित हुए। इसी क्रम में सेवा सप्ताह के द्वितीय चरण में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात से संबंधित जानकारी की पे पलेट भी समाचार पत्रों के माध्यम से वितरित की गई। सेवा सप्ताह के अगले चरण में मंगलवार को प्रात: शा.कन्या मा.विद्यालय कमलागंज में स्कूली विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क दंत रोग परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के संयोजक विवेक अग्रवाल व सुनील जैन होंगें।