भाईचारे के साथ मना ईद-उल-जुहा का पर्व

शिवपुरी। शहर में आज ईद-उल-जुहा का पावन पर्व मुस्लिम बन्धुओं ने बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जहां ईद के अवसर पर जोर-शोर से तैयारियां की गई थी।
इस अवसर पर ईदगाह झांसी रोड, न्यू ब्लॉक स्थित मस्जिद, एबी रोड स्थित मस्जिद आदि सभी जगहों पर अलग-अलग निर्धारित सयम पर प्रात: 8:30 से लेकर 9:30 बजे ईद की नमाज मुस्लिम भाईयों ने अता की और गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई व शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक व सभी धर्मों के लिए पहुंचे और ईद की शुभकामनाऐं गले मिलकर दी। इस अवसरपर कलेक्टर राजीव दुबे, पुलिस अधीक्षक डॉ.महेन्द्र सिंह सिकरवार, एसडीएम दिनेश जैन, नपाध्यक्ष श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना, शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन आमोल, राजेन्द्र शिवहरे, अब्दुल रफीक खान अप्पल, सफदरबेग मिर्जा, खलील खान आदि सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। 

इस अवसर पर ईदगाह और मस्जिदों में विशेष नमाज़ अदा की गई और इसके बाद मुस्लिम भाईयों ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। अन्य धर्मावलंबियों ने भी ईदगाह पर उपस्थित होकर मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद मुस्लिम भाईयों ने गरीबों को खैरात बांटकर त्यौहार को मनाया। इस त्यौहार के प्रति मुस्लिम भाईयों का उत्साह देखने लायक था। सुबह से ही मुस्लिम भाई आकर्षक परिधानों में मस्जिद और ईदगाह पर एकत्रित हुए। ईदगाह पर काजी कुतुबुद्दीन साहब ने मुस्लिम भाईयों को विशेष नमाज़ अदा कराई जिसके बाद सभी भाईयों ने एक दूसरे को शुभ कामनाऐं दीं। 

ईद के अवसर पर घर-घर सिवैंया व लाजबाब व्यंजनों का बनाना पहले से ही शुरू हो गया था जिसे आज हर घर मेंं अतिथि सत्कार के रूप में परोसा गया और बधाई व शुभकामनाऐं देकर ईद का त्यौहार मनाया गया। इस दौरान बकरीद पर कुर्बानी भी की गई जिसमें सभी परिजनों ने साथ रहकर कुर्बानी कर ईद की मुबारकबाद दी। बड़े-बुजुर्गाै से आशीर्वाद लिया और छोटो को ईदी के रूप में उपहार व कुछ रूपये पैसे दिए। ईद के त्याहौर पर चहुंओर खुशी का वातावरण नजर आया। इस अवसर पर पहुंचे सभी विधायकों, जनप्रतिनिधियों व नपाध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर, एसपी व अन्य प्रशासनि के अधिकारी कर्मचारियों ने मुस्लिम भाईयों को बधाई व शुभकामनाऐं दी वहीं ईद की नमाज शहरकाजी कुतुबुद्दीन खान ने अता कराई। इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहा वहीं यातायात व्यवस्था को ाी चुस्त दुरूस्त बनाए रखा। 


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!