महानगरों के चिकित्सकों का दंत शिविर में आना अनुकरणीय: नरेन्द्र सिंह तोमर

शिवपुरी। चिकित्सक समाजसेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश कर सकते हैं।यह खुशी की बात है कि शिवपुरी में आयोजित निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में दिल्ली और ग्वालियर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने पधारकर और मरीजों को लाभ देकर एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।

उक्त उद्गार केन्द्र सरकार के श्रम और इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने समाजसेवी संस्था वल्लभदास मंगल फाउण्डेशन और आरएक्स रिसर्च एण्ड मेडीकल फाउण्डेशन द्वारा आयोजित निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर के समापन सत्र में आयोजित समारोह में व्यक्त किए। सोन चिरैया होटल के पास वर्धमान डेंटल क्लीनिक पर आयोजित शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने किया। जिन्होंने शिविर की सराहना के साथ-साथ स्वयं के दांतों का भी परीक्षण कराया। शिविर का 350 से अधिक दंत रोगियों ने लाभ उठाया। खास बात यह रही कि शिविर में पंजीकृत मरीज एक माह तक वर्धमान डेंटल क्लीनिक पर निशुल्क परीक्षण करा सकेंगे। 

दंत चिकित्सा शिविर में दिल्ली के प्रसिद्ध डेंटल सर्जन डॉ. जितेन्द्र गुप्ता, डॉ. कपिल अग्रवाल एमडीएस (प्रोस्टो डेंटिस्ट), डॉ. शिवांगी रस्तोगी, डेंटल सर्जन  एवं ग्वालियर ओरल सर्जन डॉ. संकेत श्रीवास्तव तथा वर्धमान डेंटल क्लीनिक की संचालिका डॉ. रश्मि गुप्ता ने सुबह 11 बजे से देर शाम तक मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं, टूथपेस्ट, जैल उपलब्ध कराये। शिविर के शुभारंभ में संत संच्चिदानंद जी एवं बिनेगा आश्रम के प्रमुख संत ब्रजानंद जी के चित्रों पर पुष्प मालाएं अर्पित की गईं। शुभारंभ समारोह में मु य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामान्य तौर पर हम अपने दांतों के प्रति लापरवाह रहते हैं। जिससे असमय में ही दांतों की समस्याएं पैदा हो जाती हैं। 

लोगों को दंत चिकित्सा के प्रति जागरूक बनाने और उनके दांतों के परीक्षण हेतु समाजसेवी सस्थाओं ने जो प्रयास किया है वह बेहद सराहनीय है। समापन सत्र में शिविर में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने उपस्थित होकर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।  शिविर को सफल बनाने में मु य रूप से अजय खेमरिया, डॉ. शंकर शिवपुरी, कु.श्रृद्धा मंगल, सौरभ भार्गव,हरिओम शर्मा, केशव मंगल, एपीएस चौहान, नरेन्द्र मिश्रा, अभिषेक शर्मा, गब्बर परिहार, सागर सोनी, भारत नामदेव, पंकज समाधिया, बबलू जैमिनी, विष्णु सचदेवा आदि का सहयोग रहा। शिविर के अंत में आभार प्रदर्शन की रश्म डॉ. रश्मि गुप्ता ने निर्वाह की।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!