शिवपुरी। ऊँ नम: शिवाय मिशन का पांचवा स्थापना दिवस शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 7 अक्टूबर मंगलवार को शाम 7 बजे शिवलोक बारह ज्योर्तिलिंग बिग्रह निर्माण स्थल एबी रोड पर संपन्न होगा। जिसमें मंत्र लेखन साधकों का स मान किया जाएगा और कार्यक्रम के अंत में शरद पूर्णिमा की अमृतमीय खीर का वितरण किया जाएगा।
मिशन के अध्यक्ष दामोदर राठौर ने बताया कि मिशन का शुभांरभ चार वर्ष पूर्व शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था। स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पहले ऊँ नम: शिवाय के महामंत्रों व द्वादश ज्योर्तिलिंग पूजन भी किया जाएगा। इसके बाद आमंत्रित अतिथियों का स्वागत होगा। श्री राठौर ने ऊँ नम: शिवाय मिशन के सभी स मानीय सदस्यों और आमजन से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।