शिवपुरी। ग्रामीण बैंक समाजसेवी समिति शिवपुरी द्वारा कैंसर चिकित्सा एवं शोध संस्थान ग्वालियर के सहयोग से आयोजित कैंसर निदान शिविर विगत मंगलम भवन अस्पताल चौराहा शिवपुरी पर संपन्न हुआ।
शिविर में ग्वालियर के कैंसर चिकित्सा एवं शोध संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. ओमेन्द्र भूषण एवं डॉ. श्रीमती रजनी अग्रवाल एवं उनकी टीम द्वारा रोगियों का परीक्षण कर उनका उपचार किया। कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में रेडक्रॉस के बाईस चेयरमैन रामशरण अग्रवाल एवं जिला रेडक्रॉस शिवपुरी के सचिव डॉ.सीपी गोयल एवं समाजसेवी गोविन्द सिंह सेंगर उपस्थित थे।
शिविर का शुभारंभ भगवान गणेश एवं विश्वकर्मा जी की प्रतिमाँ पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था के पदाधिकारी एसकेएस चौहान, नीरज अग्रवाल एवं राजीव श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण के माध्यम से किया गया। इसके उपरांत कैंसर चिकित्सालय की टीम द्वारा 98 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 26 मरीजों में कैंसर रोग की संभावनायें पाई गई। इन मरीजों को आगामी परीक्षण हेतु ग्वालियर जाने हेतु नि:शुल्क रेल्वे पास जारी किये गए।
कार्यक्रम के दौरान मध्यांचल ग्रामीण बैंक की मंडी परिसर करैरा स्थित शाखा में विगत सप्ताह हुई लूट की घटना में अपनी असाधारण वीरता प्रदर्शित करने के लिए शाखा के कार्मिक भगवत शरण गुप्ता को भी शॉल और श्रीफल से स मानित किया गया एवं उनके द्वारा प्रदर्शित बहादुरी का विवरण प्रस्तुत कर उनकी सराहना की गई। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, ग्रामीण बैंक समाजसेवी समिति के सदस्य सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एसकेएस चौहान द्वारा किया गया।