शिवपुरी/करैरा। विघुत लाइन पर काम कर रहे ठेकेदार के एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई घटना ग्राम मछावली की है जहां ठेकेदार द्वारा नई लाइन विछाने का काम किया जा रहा था मृतक का नाम त्रिलोकसिंह लोधी पुत्र कैलाश लोधी निवासी ग्राम समोहा बताया गया है पुलिस ने ठेकेदार के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मछावली में विघुतीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसे गोदरेज क पनी से सुनील सोनी नामक युवक ने पेटी कॉन्टेक्ट पर ले रखा है। बताया जाता है कि ठेकेदार इस काम को अप्रशिक्षित मजदूरो से करवाता है तथा यही कारण आज एक मजदूर की मौत बन गया। बताया जाता है कि ग्राम मछावली मे जिस समय यह विघुत कार्य किया जा रहा था उस दौरान ख भे पर चढकर मजदूर त्रिलोकसिंह काम कर रहा था तो पुराने ख भे पर लगे तारो में विघुत करेंट प्रवाहित था इसी दौरान नये ख भे में कनैक्शन करते समय पुराना ख भा टूटकर गिरा इससे करेंट प्रभाविहत तारो की चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक त्रिलोकसिंह के पिता के रिपोर्ट पर विघुत ठेकेदार के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।