झोपड़ी मे सो रहे ग्रामीण की गोली मार कर हत्या

झोपड़ी मे सो रहे ग्रामीण की गोली मार कर हत्या
शिवपुरी/करैरा-बीती रात्रि झोपडी में सो रहे एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी और भाग निकले मृतक का नाम मंलग सिंह यादव बताया गया है। हत्या का आरोप गांव के ही 6 लोगो पर मृतक के परिजनो से लगाया है और हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार मृतक मंगल सिंह यादव पुत्र कल्याण सिंह यादव उम्र 55 वर्ष निवासी टोडा ने हाइवे पर स्थित उस कुटीर में सो रहा था जिसे पूर्व में रंजिश के चलते कुछ लोगो ने गिरा दिया था। रात्रि लगभग 6-7 लोग यहां पहुॅचे और सो रहे मंगल सिंह पर फायरिंग कर दी मंगलसिंह के शरीर में 4-5 गोलियां लगी और मौके पर ही मंगलसिंह ने दम तोड दिया मृतक मंगलसिंह के भाई परशुराम की माने तो गोलियों की आवाज सुनकर जव वह झोपडिया के पास पहुॅचे तो 6 -7 लोग फायरिंग करते हुए भाग निकले। 

फरियादी परशुराम ने इन हमलावरो के नाम भगवानसिंह , सुरेश  ,रामकुमार , कदमसिंह , कंचन यादव निवासी टोडा तथा अनिल यादव निवासी दावरभाट बताया। बताया जाता है कि जिस जमीन पर मंगलसिंह कुटीर बनाकर रह रहा था उस पर हमलावरो की नजर थी पूर्व में भी यह लोग यहां बनी झोपडी को मिटा चुके थे बीती रात्रि आरोपियो ने मंगलसिंह को कुटीर में सोता पाकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर सुवह पुलिस मौके पर पहुॅची तथा मौके पर बन रहे तनाब पूर्ण माहौल को एसडीओपी पी.एस. सौलंकी ने अपनी सूझबूझ से नियंत्रण मे किया तथा शब को पीएम के लिये करैरा भेजा। तथा फरियादी की रिपोर्ट पर 6 आरोपियो भगवानसिंह , सुरेश  ,रामकुमार , कदमसिंह , कंचन यादव निवासी टोडा तथा अनिल यादव निवासी दावरभाट के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण तो भागे आरोपी
रात्रि में जब तड़ातड़ गोलियां चलने की आवाज आसपास के लोगों को आई तो उन्होंने सोचा कि पटाखे चलाए जा रहे हैं। जिसे देखने के लिए ग्रामीण वहां पहुंचे तो आरोपी बंदूकों से फायर कर रहे थे। यह देख ग्रामीण डर गए और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया तो सभी आरोपी वहां से भाग गए। ग्रामीणों ने जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो मंगल सिंह मृत पड़ा था और उसका शरीर गोलियां से छलनी था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मृतक के परिजन और पुलिस को दी।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!