शिवपुरी। समाजसेवा के क्षेत्र में इन दिनों लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ द्वारा सेवाभावी कार्य किए जा रहे है। इस सेवा के चरण में आज कन्या माध्यमिक विद्यालय कमलागंज में स्कूली छात्राओं के लिए दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.विजयराज सिंह धाकड़ ने स्कूली छात्राओं का परीक्षण कर उपचार किया। शिविर के संयोजक विवेक अग्रवाल एवं सुनील जैन रहे। इस शिविर में लायन्स क्लब अध्यक्ष आलोक गुप्ता, सचिव मयंक भार्गव, लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती रूचि जैन, सचिव श्रीमती सीमा गोयल आदि की मौजूदगी में यह शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मु य रूप से छात्राओं को दंत रोग से संबंधित बीमारियों के उपचार एवं समझाईश के बारे में बताया ताकि वह दंत रोग की बीमारी से स्वयं का बचाव कर सके।
इस सेवा कार्य में क्लब के राजेन्द्र गुप्ता, गंगाधर गोयल, निर्जय जैन, मुकेश जैन, मुकेश गोयल, संजीव जैन, राजेन्द्र शिवहरे, रविन्द्र गोयल, विनय गुप्ता, सुनील जैन, पीडी सिंघल व लायनेस क्लब साउथ की ओर से वर्षा जैन, बबीता जैन, लता जैन, कविता गोयल, प्रीति अग्रवाल व विद्यालय प्राचार्य अनिल निगम मौजूद रहे। सेवा सप्ताह के अगले चरण में आज विकलांगों की सहायता के सेवार्थ कार्य किए जाऐंगें जिसमें उन्हें उपयोगी उपकरण प्रदाय किए जाऐंगें। यह सेवा कार्य फतेहपुर स्थित नि:शक्तजन छात्रावास में होंगें जहां सभी नि:शक्तों को सशक्त बनाने के लिए कार्य होगा और उन्हें संबल प्रदान किया जाएगा।
आज आयोजित विकलांगों को सहायता सामग्री वितरण कार्यक्रम के संयोजक सुनील वीसानी, रविन्द्र गोयल होंगें। इसके साथ ही देर शाम विशेष प्रस्तुति के रूप में गरबा डांडिया का कार्यक्रम भी होगा जो स्थानीय वीर सावरकर उद्यान परिसर में सायं 7 बजे से शुरू होगा। इसमें विशेष रूप से लायनेस क्लब साउथ शिवपुरी की महिलाऐं अपनी प्रस्तुति देंगी और गरबा नृत्य प्रस्तुत करेंगी। इस अवसर पर अन्य लायन व लायनेस क्लब के पदाधिकारियों भी मौजूद रहेंगें जो गरबा डांडिया के साथ आयोजित होने वाले शरदोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगें।