ओशोप्रेमियों ने ध्यान साधनाओं से मर्ना वर्षगांठ

शिवपुरी। ओशो मित्र मण्डल शिवपुरी द्वारा ओशो ध्यान केन्द्र जायका होटल के पीछे ध्यान कक्ष में ओशोप्रेमियों ने ध्यान-साधनाऐं की और इसके बाद ओशो प्रेमी नरेन्द्र गोयल की 50वीं वर्षगांठ बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। ओशो प्रेमियों ने इस दौरान ओशो की ध्यान क्रियाओं का अनुसरण किया और उसी क्रम में ध्यान,सत्संग व प्रवचन करते हुए यह उत्सव मनाया।

ओशोप्रेमी स्वामी नरेन्द्र गोयल(अग्रवाल हार्डवेयर स्टोर) की 25वीं वर्षगांठ समस्त जिले भर के ओशोप्रेमीगणों ने मनाई तथा समस्त ओशोप्रेमीयों ने शुभकामनाऐं प्रदान की। इस अवसर पर स्वामी गोपीकृष्ण, स्वामी निखिल आनंद(गोपालजी स्वर संगम), स्वामी प्रेमकृष्ण(राजेन्द्र जैन), मॉं ध्यान पल्लवा, मॉं कमलेश, स्वामी कृष्णतीर्थ, स्वामी कृष्णआनंद भूपेन्द्र विकल, स्वामी रविन्द्र गोयल एवं अन्य सैकड़ों ओशो प्रेमी मौजूद थे। ध्यान-साधना उपरांत स्वामी नरेन्द्र ने केक काटा और सभी को एक साथ सहभोज कराकर अपनी इस वर्षगांठ का उत्सव मनाया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!