शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शारदा सॉल्वेंट के आज दोपहर लगभग दो मोटर साईकिल चार लोग कहीं जा रहे थे तभी सामने आ रहे ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मोटर साईकिल में टक्कर मार दी
जिससे उस पर सवार अंकित शाक्य, अर्जुन शाक्य, प्रभात शाक्य सहित पार्षद श्रीमती बैंजती शाक्य गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन जिला अस्पताल में उपचार के दौरान अंकित की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।