शिवपुरी-इन दिनों एक ओर जहां बिजली विभाग मेंंटीनेंस के नाम पर बिजली कटौती में अव्वल हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर कई बार देखने में आया है कि अधिक वोल्टेज के कारण ना केवल हाईटेंशन तार की लाईनें टूट रही है वरन् कई जगह तो दुकानो में आगजनी की घटनाऐं भी सामने लगी है।
इसी प्रकार का एक मामला जिले के बैराढ़ क्षेत्र के ग्राम झलवासा में सामने आया जहां अचानक बढ़े विद्युत वोल्टेज से एक दुकान में भीषण आग लग गई जिससे उसमें रखा लाखों का सामान स्वाहा हो गया। इस तरह की घटनाओं ने आमजन की चिंता बढ़ा दी हैं तो वहीं विद्युत विभाग को अपनी व्यवस्थाओं पर ध्यान देने की स त आवश्यकता है।
जानकारी के अनुसार जिले के बैराड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झलवासा में अचानक अधिक वोल्टेज का विद्युत प्रवाह आ जाने से विद्युत उपकरण जल गए जिससे किराने की दुकान में आग लग गई तथा उसमें रखा हुआ लाखों का सामन जलकर खाक हो गया। पुलिस मामला संज्ञान में ले लिया है। यहां झलवासा निवासी सीताराम पुत्र श्रीलाल शर्मा की ग्राम में ही किराने की दुकान है। जिसमें आज सुबह लगभग 8 बजे विद्युत लाईन में अधिक वोल्टेज आ जाने से दुकान में रखे टीव्ही, फ्रिज, कूलर, में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
जिससे दुकान में रखा हुआ लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया। इस संबंध में पीडि़त सिवाए विद्युत विभाग को कोसने के अलावा कुछ नहीं कर सका अब वह जिला प्रशासन से सहायता की गुहार लगाए हुए है। शहर में बदतर हालात ऐसा नहीं है कि यह हाल बैराए़ या अन्य क्षेत्रों में ही हो बल्कि बात यदि शिवपुरी शहर की हो तो यहां भी कई बार ऐसी घटनाऐं सामने आ चुकी है बाबजूद इसके विभाग अपनी गलतियों में कोई सुधार नहीं कर पा रहा है। यहां बताना होगा कि विद्युत मंडल द्वारा लाईन बिछाने से लेकर विद्युत आपूर्ति तक का काम निजी कंपनी गोदरेज को सौंप रखा है।
लेकिन गोदरेज कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण लगातार अधिक वोल्टेज आने के हादसे घटित हो रहे हैं। जिससे नागरिकों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है। अभी हाल ही में शिवपुरी की लुधावली क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना घटित हो चुकी है। लेकिन गोदरेज कंपनी के कर्मचारियों द्वारा उक्त घटना से कोई सबक न लेते हुए उपभोक्ताओं को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। यह तो छोटी घटना है भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।