सरपंच के घर डाका डालने आए चार डकैत पकड़ाए

शिवपुरी- बीती रात्रि पोहरी क्षेत्रांतर्गत महादेव घाटी के जंगल में शिवपुरी पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए कुल 04 डकैतों को गिर तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
इस डकैती को पकडऩे में एडी टीम प्रभारी बीएम रावत शिवपुरी को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि 7-8 हथियारबंद डकैत ग्राम बेहरदा के सरपंच रघुवीर यादव के घर पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। जिस पर तुरंत यह सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों थाना प्रभारी बैराढ़ आनन्द राय को दी जिस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ.एम.एस.सिकरवार व अति.एसपी आलोक सिंह के एसडीओपी पोहरी एस.एन.मुखर्जी के नेतृत्व में दो टीम बनाई और इस गिरोह की घेराबंदी की। जिस पर महादेव घाटी पर योजना बनाते चार बदमाश पुलिस ने पकड़े जबकि तीन मौके से भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाशों ने पूर्व में ग्राम गुरिच्छा थाना गोवर्धन का अपहरण किए जाने वाली वारदात को भी कबूल किया। पकड़े गए आरोपियों से धारदार हथियार भी बरामद किए गए। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

इस टीम ने की घेराबंदी, पकड़े डकैत
जिन दो टीमों ने मिलकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया उसमें एक पार्टी में उनि बृजमोहन रातव एवं एडी टीम रही जबकि दूसरी में निरीक्षक आनन्द राय तथा गोपालपुर थाना प्रभारी उनि एस.एस.यादव एवं इंचार्ज थाना प्रभारी गोवर्धन सउनि आर.डी.मौर्य एवं उनके थाने का बल रहा। जिन्होंने मिलकर कार्यवाही की और डकैती की योजना बनाते चार बदमाशों को पकड़ा जिसमें डकैत रघुवीर पुत्र दामोदर यादव उम्र 22 वर्ष निवासी देवपुर थाना गोवर्धन, लल्ला उर्फ विनोद पुत्र कप्तान गुर्जर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गोठपुरा थाना तिघरा जिला ग्वालियर हाल करियारा थाना गोपालपुर, बल्लो उर्फ बलवीर पुत्र अवतार सिंह गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी विचपई थाना जौरा जिला मुरैना तथा पूरन पुत्र रामदयाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ककरई थाना बैराढ़ को दोनों ही पार्टियों के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। इसके बाबजूद भी तीन डकैत भागने में सफल रहे जिसमें जीते पुत्र मेवाराम गुर्जर निवासी ग्राम गोठपुरा थाना तिघरा जिला ग्वालियर, दीवान सिंह पुत्र सीताराम यादव निवासी सिंगाईच थाना गसवानी जिला श्योपुर एवं बृजमोहन पुत्र पंचम सिंह गुर्जर निवासी विचपई थाना जौरा जिला मुरैना अंधेरे एवं घनी झाडिय़ों का लाभ उठाकर भाग गए।

ये बरामद हुए हथियार
पुलिस द्वारा पकड़े गए डकैतों में रघुवीर यादव के पास से पुलिस ने 315 बोर की बंदूक व 02 जिंदा राउण्ड, लल्ला उर्फ विनोद गुर्जर के पास से एक लुहांगी, पूरन पुत्र रामदयाल के पास से एक 315 बोर का कट्टा मय 01 जिंदा राउण्ड तथा बल्लो उर्फ बलवीर गुर्जर के पास से एक लाठी एवं दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि बीती 8 मई की रात्रि को रघुवीर यादव सरपंच ग्राम पंचायत बेहरदा के घर पर डकैती डालने की याजना थी साथ ही इन्हीं डकैतों द्वारा 16 अप्रैल को शिवराज,मनोज,भागीरथ,बालू एवं बंटन कुशवाह निवासी ग्राम गुरिच्छा थाना गोवर्धन का अपहरण किये जाने की वारदात को भी स्वीकार किया। जिसके संबंध मं थाना गोवर्धन में अप.क्रं.31/14 धारा 364-ए ताहि.11,13 एमडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस पार्टी को 6 हजार रूपये का नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।

फरार चल रहा हत्यारोपी डकैत भी पकड़ाया
पुलिस पूछताछ में पता चला कि 16 अप्रैल को ही डकैतों के साथ पुलिस की मुठभेड़ होने पर डकैत सूबेदार गुर्जर पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था तथा उक्त शेष डकैत घने जंगल का लाभ उठाते हुए भाग गए थे। जिसके संबंध में थाना गोपालपुर में अप.क्रं.25/14 धारा 307,34 ताहि, 25,27 आ र्स एक्ट, 11,13 एमडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में है। डकैत पूरन सिंह यादव थाना बैराढ़ की निगरानी बदमाश है जिसके द्वारा 29,30 अप्रैल 2014 की रात्रि को सुरेश रजक नि.ककरई की हत्या कर दी थी व फरार हो गया था जिसके संबंध में थाना बैराढ़ में अप.क्रं.141/14 धारा 302 ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में है। इस डकैती की योजना को बनाने के संबंध में थाना बैराढ़ में अप.क्रं.146/14 पर धारा 399,400,402 ताहि 25,27 आ र्स एक्ट, 11,13 एमडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।