ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह स मेलन 29 को

0
शिवपुरी। ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह स मेलन 29 मई को गांधी पार्क शिवपुरी में आयोजित किया जा रहा है। इसस स मेलन के एक दिन पूर्व 28 मई को उसी स्थल पर परिचय स मेलन होगा जिसके लिए पंजीयन जारी है।
प्रेस को जारी बयान में स मेलन के अध्यक्ष कैलाश दुबे, प्रवक्त राजकुमार सडैया ने बताया कि विवाह स मेलन में समिति द्वारा वर-वधू को फ्रिज, रंगीन टीव्ही, अलमारी, सिंगल बेड, सेलो की चार कुर्सियां, टेबिल, रसोई के समस्त बरतन, पंखा, दुल्हा-दुल्हन के पांच-पांच कपड़े, प्रेस, घड़ी, सूटकेश, चांदी की पाजेब, सोने का कांटा, बिछुड़ी, कुकर, गद्दा, रजाई, तकिया, पलंग पोश, सिंगारदानी आदि सामान दिया जाएगा। स मेलन संयोजक रामजी व्यास, सनाढ्य समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र दुबे, राजेन्द्र बिरथरे आदि ने स मेलन को सफल बनाने की अपील की है।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!