शिवपुरी। समाजसेवा के क्षेत्र में युवा टीम की अग्रणीय संस्था लियो क्लब शिवपुरी के तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क चर्म एवं दंत रोग शिविर में सैकड़ों मरीजों ने पंजीयन कराकर शिविर का लाभ लिया। शिविर स्थानीय श्रीराम कॉलोनी स्थित सॉंई पॉलीक्लीनिक पर आयोजित हुआ।
इस शिविर में चर्म रोग के 140 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में चिकित्सकीय सेवा प्रदान करने के लिए झांसी से आए वि यात चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ.दिनेश गोविल ने सोरिमासिस, सफेद दाग, एक्डीमा, स्केबीज एवं अन्य कई पुरानी गंभीर त्वचा रोग से संबंधित बीमारियों के मरीजों को अपना मार्गदर्शन देकर उपचार किया। वहीं दंत चिकित्सा का लाभ प्रदान करने ग्वालियर से आई विशेषज्ञ दंत चिकित्सक डॉ.संयोगिता श्रीवास्तव ने शिविर में 60 मरीजों का परीक्षण उपरांत उपचार किया।
शिविर में लियो क्लब की ओर से नि:शुल्क दवाऐं मरीजों को वितरित की गई। सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष अनुज अग्रवाल, सचिव करूण अग्रवाल, उपाध्यक्ष टिंकेश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने शिविर में सेवाऐं प्रदान करने आए चिकित्सकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक निश्चल गुप्ता एवं प्रतीक जैन रहे। कार्यक्रम का आयोजन एवं आभार प्रदर्शन डॉ.अखिल बंसल एवं लव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आशय गुप्ता, मिंकल जैन, विनय शर्मा, राधे गुप्ता, उमेश शर्मा, अतुल शर्मा, कपिल जैन एवं रवि राठी आदि सहित मरीज व अन्य लोग मौजूद थे।