शिवपुरी। क्षत्रिय महासभा की नरवर-मगरौनी इकाई द्वारा गत दिवस स्थानीय ग्राम छितरी में स्थित रामजानकी मंदिर पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन को मजबूती व सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदार करने के लिए सर्वस मति से करैरा-नरवर इकाई के अध्यक्ष के रूप में क्षत्रिय महासभा के गजेन्द्र सिंह सोलंकी को अध्यक्ष चुना गया।
बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा भी हुई और आगामी समय में आयोजित मासिक बैठक में नव नियुक्त अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा अपनी टीम व युवा टीम के गठन के लिए नए अध्यक्ष व नई टीम का गठन शीघ्र किया जाएगा, इसके लिए आश्वस्त किया गया। इस महत्वपूर्ण दायित्व पर अपना संबोधन देते हुए गजेन्द्र सिंह सोलंकी ने सभी समाज बन्धुओं व क्षत्रिय महासभा के प्रति आभार प्रकट किया और आश्वस्त किया कि समाज बन्धुओं की भावनाओं के अनुरूप वह अध्यक्षीय पदभार का जि मेदारी से निर्वहन करेंगें और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को साथ लेकर सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी व समाजहित में अनेकों कार्य किए जाऐंगें।
इस अवसर पर बैठक में क्षत्रिय महासभा के जगदीश सिंह वैष, लाल सिंह सोलंकी, नरोत्तम सिंह सोलंकी, लालसिंह तोमर, अवधेश सिंह राठौड, जनकसिंह पवैया, होशियार सिंह सोलंकी बढ़ेरी,रामअवतार सिंह सिकरवार, मोहर सिंह राजावत, गवेन्द्र सिंह सोलंकी, लाखन सिंह वैष, दिनेश सिंह भदौरिया, कृष्णपाल सिंह वैष, मंगल सिंह सोलंकी, धर्मपाल सिंह परिहार, उत्तम सिंह सोलंकी, नरेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, बबूल तोमर, हरेन्द्र सिंह सोलंकी, मेहताब सिंह वैष, उत्तम सिंह सोलंकी आदि सहित अन्य समाज बन्धु मौजूद थे। नव नियुक्त अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव मंगल सिंह सोलंकी ने रखा जबकि समर्थन दिनेश सिंह भदौरया सहित सभी समाज बन्ध्ुाओं ने किया।