भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते सटोरिये पकड़े

0
शिवपुरी। गत दिवस एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मु य मुकाबले में भारत-पाकिस्तान की टीम पर लगाए जा रहे सट्टे के बारे में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने एक टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान विजयपुरम कॉलोनी में धोवा बोला और वहां से पांच सटोरिये सहित दर्जनों मोबाईल, 1 लाख 20 हजार नगदी व डिश टीवी एंटीना और एक रंगीन टीवी को जब्त किया है। शिवपुरी में क्रिकेट पर सट्टा लगाने के चलते यह पहली बड़ी कार्यवाही हुई है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.महेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि इन दिनों क्रिकेट के खेल का एशिया कप चल रहा है जिसमें गत दिवस भारत-पाकिस्तान के बीच मु य मुकाबला था, ऐसे में हमें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति विजयपुरम कॉलोनी के मकान नं.5 में अवैध रूप से क्रिकेट का सट्टा लगा रहे है जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए एसडीओपी एसकेएस तोमर, टीआई आरकेएस राठौड एवं फिजीकल चौकी प्रभारी सुधेश तिवारी की संयुक्त टीम में शामिल सउनि शिवराज भदौरिया, प्रआर असलम खान, प्रवीण त्रिवेदी, आर.विकास सिंह, सतीश मिश्रा, चन्द्रभान सिंह, जितेन्द्र रायपुरिया, प्रवीण सेथिंया, देवेन्द्र सेन, भोले सिंह, हर्ष झा व राजीव गौत ने मुखबिर की बताई सूचना पर दबिश दी और विजयपुरम कॉलोनी में 4 लड़के हारजीत का दांव लगाकर भारत पाकिस्तान मैच में रूपये पैसे से सट्टा खेलते पाए गए। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया इनमें राहुल पुत्र राजेन्द्र बंसल उम्र 21 वर्ष निवासी ठंडी सड़क, अंकित पुत्र केदारी लाल गुप्ता उम्र 29 वर्ष निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी, केशव पुत्र कैलाशनारायण बंसल उम्र 29 वर्ष निवासी गांधी कॉलोनी,देेवेन्द्र पुत्र बृजमोहन धाकड़ उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम ठर्रा हाल निवासी पोहरी बस स्टैण्ड के पास शिवपुरी, उनके कब्जे से 07 मोबाईल फोन, एक टीवी मय डिस्क कनेक्शन, एक लाख 20 हजार 345 रूपये नगद एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। इन सभी सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 202/14 पर धारा 3/4 जुआ एक्ट का माला पंजीबद्ध किया है।

आरोपियों ने कियाखुलासा

इस मामले में पुलिस पूछताछ में पकड़े गए सटोरियों ने बताया कि वह करीब एक साल से क्रिकेट सट्टा में दांव लगाने का काम कर रहे है एवं करीब 02 माह से शहर में सट्टा का कारोबार शुरू किया है। शहर के लोगों को क्रिकेट के सट्टे के बारे में बताकर सट्टे का कारोबार बढ़ा रहे थे शहर में इन सटोरियों ने काफी ग्राहक भी बना लिए थे जिन से इनका कारोबार करीब 8 से 10 लाख रूपये तक पहुंच गया था। इन सटोरियों के तार किन-किन स्थानों से, किन-किन लोगों से जुड़े है इसकी पतारसी की जा रही है एवं अन्य स्थानों पर जुड़े थे जिसकी भी जांच की जा रही है। आरोपीगणों ने पूछताछ में यह भी बताया कि अभी तक क्रिकेट का सट्टा शहर में नहीं होता था यहां पर सट्टे के कारोबार की संभावनाएं व्यापक थी अत: हम लोगों ने इसी वजह से कारोबार करने का निर्णय लिया था।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!