शिवपुरी। जिले के दिनारा क्षेत्र में निवासरत एक वृद्ध को अपने कान का उपचार कराना इतना महंग पड़ गया कि वह उपचार के दौरान ही इस दुनिया को अलविदा कह गया।
इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा दिनारा पुलिस को सूचित कर पूरे मामले से अवगत कराया गया और इस मामले में परिजनों द्वारा उपचार करने वाले झांसी के एक चिकित्सालय के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की।
विस्तृत मामले के अनुसार जिले के दिनारा क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम डाढ़ा माजरा निवासी 70वर्षीय पहलू पुत्र जुगता पाल बीते कुछ समय से कान की बीमारी से ग्रसित था। जिस पर वह अपने पुत्र पातीराम को साथ लेकर झांसी उत्तर प्रदेश स्थित जे.के.हॉस्पिटल पहुंचे और नियमित परीक्षण व उपचार कराया।
इसी बीच पहलू की हालत में कोई सुधार तो नहीं हुआ लेकिन धीरे-धीरे उसकी हालत बिगडऩे लगी और सोमवार 3 मार्च के दिन सुबह 10 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक पिता पहलू को उसका पुत्र अपने पैतृक गांव लाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए जेके हॉस्पिटल के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कराया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग क्रमांक 5/14 की धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।