शिवपुरी। अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम सोनार में बीते 6 फरवरी को सोमवती की आग लगने के बाद हुई मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसके पति को दोषी मानते हुए उसके खिलाफ भादवि की धारा 302 हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जांच में सिद्ध हुआ है कि आरोपी पति ने सोमवती पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जलाया था। बाद में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत से पहले सोमवती के बयानों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी।
विदित हो कि सोनार गांव की रहने वाली सोमवती पत्नी वीरपाल आदिवासी उम्र 20 साल 5 फरवरी को संदिग्ध अवस्था में आग से झुलस गई थी और बाद में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी, लेकिन मरने से पहले सोमवती ने अपने बयान पुलिस को दर्ज कराए थे कि उसके पति वीरपाल ने उसे जलाकर मारने की कोशिश की है। उन बयानों के आधार पर पुलिस ने सोमवती के मरने के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
जिसमें सोमवती द्वारा लगाए गए आरोप सच पाए गए और आरोपी वीरपाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे आज गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार के बाद हत्यारोपी वीरपाल ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन दोनों के बीच घरेलू समस्या को लेकर विवाद हुआ था और बाद में उसने अपनी पत्नी पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी थी।