शिवपुरी। बीती लंबे समय से हाईवे पर होने वाली ट्रक लूट को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस थाना देहात के हत्थे चढ़ गया। बीती रात्रि यह गिरोह एक घटना को अंजाम देने की फिराक में था कि तभी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि नोनकोल्ह पुलिया के पास एक अज्ञात गिरोह किसी बड़ी वारदाता को अंजाम देने की फिराक में बैठा है जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ लिया गया।
जिसमें पांच बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है जिनके विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। इन आरोपियों से पुलिस ने कुल्हाड़ी व लोहे का सरिया बरामद किया है संभवत: इन्हीं हथियारों से यह गिरोह ट्रक लूट को अंजाम देते थे। पुलिस ने पकड़े गए पांचों बदमाशों के खिलाफ धारा 399, 402, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को शाम 5:30 बजे मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि नोन कोल्हू की पुलिया के पास कोई पांच व्यक्ति हथियारों से लेस होकर कोई घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां पांच बदमाश बैठे हुए थे और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। जिस पर पुलिस ने पांचों को पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से दो कुल्हाड़ी और एक सरिया बरामद किया गया।
जब बदमाशों को थाने लाकर पूछताछ कर उनके नाम पूछे तो बदमाशों ने अपने नाम दुष्यंत अग्निहोत्री पुत्र गणेश अग्निहोत्री निवासी गोले का मंदिर ग्वालियर, मोतीलाल कनेरिया पुत्र सुखलाल कनेरिया निवासी ग्वालियर, संजय परिहार पुत्र श्रीपथ परिहार निवासी जवाहर कॉलोनी, पप्पू श्योपुरिया पुत्र मूलचंद श्योपुरिया निवासी इंदिरा कॉलोनी शिवपुरी, मुकेश पण्डा पुत्र रघुवर पण्डा निवासी रेलवे स्टेशन के पास निवासी शिवपुरी बताया। पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को जानकारी दी कि वह हाईवे से निकलने वाले ट्रकों की लूटपाट करते हैं और कल भी ट्रक लूटने की योजना बना रहे थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।