शिवपुरी। पिछले रेल बजट में घोषित की गई इंदौर-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस को बीती रात हरी टॉर्च केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिधिया ने इंदौर रेलवे स्टेशन पर दिखाई थी। श्री सिंधिया उक्त ट्रेन से इंदौर से चलकर गुना आए। गुना से शिवपुरी यह ट्रेन निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व पहुंच गई।
रेलवे स्टेशन पर रेल स्टॉफ और यात्रियों का कांग्रेसियों ने स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री बैजनाथ सिंह यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक रामसिंह यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन आमोल, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भरत रावत, सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी आदि ने ट्रेन के ड्रायवर एलएन टेलर और सहायक एसके सुमन का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। ट्रेन का विधिवत संचालन 7 फरवरी से होगा, लेकिन आज ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर काफी कम यात्रियों ने यात्रा की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर से बीती रात यह ट्रेन रात 10:30 बजे अपने गन्तव्य की ओर रवाना हो गई। इसे हरी टॉर्च केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखाई। उन्होंने कहा कि इसका लाभ उनके संसदीय क्षेत्र के नागरिकों सहित इंदौरवासियों को भी मिलेगा और खास बात यह है कि ट्रेन के संचालन से दिन में शिवपुरी से इंदौर और इंदौर से शिवपुरी आने वाले यात्रियों को रेल सुविधा सुलभ हो गई है।
श्री सिंधिया ट्रेन में सवार होकर गुना तक आए और गुना से यह ट्रेन सुबह 6:45 बजे रवाना होकर 8:50 पर शिवपुरी पहुंच गई। समय से पूर्व पहुंचने के कारण यह बहु प्रतीक्षित ट्रेन एक घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही और 9:50 बजे चण्डीगढ़ के लिए रवाना हुई। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेन का विधिवत संचालन 7 फरवरी शुक्रवार को होगा। शुक्रवार को यह ट्रेन रात्रि में चण्डीगढ़ से चलकर शनिवार 8 फरवरी को सुबह 7:10 बजे शिवपुरी पहुंचेगी और 13 फरवरी गुरूवार को यह ट्रेन इंदौर से सुबह 5:30 बजे चलकर शाम 4:45 पर शिवपुरी पहुंचकर चण्डीगढ़ के लिए रवाना होगी।