शिवपुरी-कोलारस नगर के प्राचीन सिद्घाश्रम झिरियन सरकार मंदिर पर संगीतमय श्रीराम कथा आगामी 21 फरवरी को आयोजित की जायेगी।
झिरियन सरकार महंत शंकरदास जी महाराज के सानिध्य में 21 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में कथा वाचन के लिये जानकी घाट अयोध्या धाम की साध्वी ज्येाति मानस मंजरी को आमंत्रित किया गया है जो श्रीराम कथा का वाचन कर धर्मप्रेमी श्रद्घालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगी। झिरियन सरकार पर दिनांक 21 फरवरी को कलश यात्रा एवं 22 फरवरी सीता अष्टïमी से श्रीराम कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। 3 मार्च को पूर्णाहुति प्रसादी वितरण होगा। झिरियन सरकार के चरण सेवकों ने समस्त धर्मप्रेमी लोगों से श्रीराम कथा श्रवण कर पुण्य ला ा अर्जित करने का अनुरोध किया है।