शिवपुरी। शहर से लगभग 5 किमी दूर ग्राम सिंहनिवास में जय बजरंग क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मैच आज गुरूवार को स्थानीय खेल मैदान ग्राम सिंहनिवास पर प्रात: 11 बजे खेला जाएगा। यह मैच डेंजर क्लब सिंहनिवास व कोको क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
टूर्नामेंट समापन के अवसर पर मु य अतिथि पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी होंगें व टूर्नामेंट में ही ग्राम सिंहनिवास का नाम रोशन करने वाले दो होनहार और उत्कृष्ट पुलिसकर्मियों को भी स मानित किया जाएगा जिसमें एक है वासुदेव रावत जिन्हें राष्ट्रपति पुरूस्कार के लिए चयनित किया गया है वहीं दूसरे है बृजमोहन रावत जिन्हें एडी टीम में कार्य करते हुए गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर द्वारा पुरूस्कृत किया गया। इसके साथ ही विजेता टीम को पुरूस्कार स्वरूप 7100 रूपये व उपविजेता को 3100 रूपये की नगद राशि व शील्ड सहित अन्य पुरूस्कार प्रदाय किए जाऐंगें। टूर्नामेंट के आयोजकगण दौलत सिंह रावत, सुनील रावत, अनेक रावत, उदय सिंह रावत, जण्डेल रावत ने सभी क्रिकेटप्रेमियों से अधिक से अधिक सं या में शामिल होने का आग्रह किया है।