शिवपुरी-खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आज वीरांगना कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं और बालिकाओं के लिये आत्मरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर आर.के.जैन ने कन्या महाविद्यालय प्रागंण में किया।
जिसमें जूडो और कराते की युवतियो ने मार्षल आर्ट प्रदर्षन कर यह बताने का प्रयास किया गया कि आपके ऊपर अचानक किसी अनजान द्वारा हमला किया जाता है तो अपना बचाव कैसे किया जा सकता है। जूडो के प्रषिक्षक शिशुपाल सिंह रघवंशी द्वारा बताया कि आगे और भी आत्मरक्षा के तरीके बताये जावेगे।
इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य ए.के. मोघे, प्रोफेसर श्रीमती मधुलता शर्मा, प्रोफेसर डॉ0 एन.के.जैन, प्रोफेसर प्रदीप भार्गव, प्रोफेसर जोत्सना सक्सेना, महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री पाण्डेय, प्रषिक्षको में शिशुपाल सिंह रघुवंशी, समीर खॉन, कु0 अ तर नाजमी, कु. सुनीता ओझा, बसंत शर्मा, प्राचार्य कन्या स्कुल पुरानी शिवपुरी श्रीमती एच.मरकाम आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर आर.के.जैन ने कहा कि महिलाओं में सदीयों से बसी अबला छबी को मिटाने का अच्छा अवसर है। अधिक से अधिक महिलाऐं एवं बालिकाऐं शिविर में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती है एवं आत्मरक्षा के गुर सिख सकती है। जिससे वे मानसिक दृढ़ता एवं भावनात्मक प्रशिक्षण को लेकर अपना आत्मविष्वास बढ़ा सकती है।
पूर्णत: नि:शुल्क हैं शिविर
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के. धौलपुरी ने बताया की 15 दिवसीय शिविर में कामकाजी, घरेलु महिलाऐं, अध्ययनरत व गैर अध्ययनरत बालिकाऐं भाग ले सकती है। शिविर पुर्णत: नि:शुल्क दिया जावेगा तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण-पत्र दिये जावेगें। इस शिविर में 10 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाऐं/महिलाऐं भाग ले सकती है। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा (मामा) द्वारा किया गया, आभार प्रदर्शन एम.के.धौलपुरी द्वारा किया गया।
इन स्थानों पर मिलेगा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण शासकीय कन्या महाविद्यालय लालकोठी शिवपुरी में प्रशिक्षक कराते संघ शिवपुरी समीर खांन द्वारा समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक, शासकीय साईन्स कॉलेज टी.व्ही.टावर के पास शिवपुरी में प्रशिक्षक ब्लैक बेल्ट शिवपुरी कु.सुनिता ओझा द्वारा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक, शासकीय कन्या स्कूल कोर्ट रोड़ शिवपुरी में प्रशिक्षक खेल विभाग शिशुपाल सिंह रघुवंशी द्वारा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक, शासकीय कन्या स्कूल पुरानी शिवपुरी में प्रशिक्षक ब्लैक बेल्ट कु.अ तर नाजमी द्वारा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक, जिला खेल परिसर नया स्टेडियम पुरानी शिवपुरी में शाम 4 बजे से 6 बजे तक तथा पुलिस लाईन शिवपुरी में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक प्रशिक्षक खेल विभाग श्री शिशुपाल सिंह रघुवंशी द्वारा दिया जावेगा।