शिवपुरी। केन्द्र में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर आसीन करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल शिवपुरी ने एक वोट एक नोट कार्यक्रम का आगाज 6 फरवरी को आयोजित किया है।
कार्यक्रम को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यालय पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी शिवपुरी गुना लोकसभा चुनाव प्रभारी नरेन्द्र विरथरे, भाजपा जिला महामंत्री ओमी गुरू, सुशील रघुवंशी शिवपुरी विधानसभा प्रभारी विष्णु जैमिनी, जिला उपाध्यक्ष अजय जुनेजा सहित वरिष्ठ जिला पदाधिकारी उपस्थित थे। भाजपा नगर मण्डल के अध्यक्ष ओमी जैन व महामंत्री हरिओम राठौर बताशे वाले ने नगर मण्डल के समस्त वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह 6 फरवरी गुरूवार को दोपहर 1 बजे माधव चौक स्थित हनुमान मंदिर पर एकत्रित होंगे।
यहां से पार्टी के कार्यकर्ता रैली के रूप में प्रत्येक दुकानदार एवं आम जन से भाई नरेन्द्र मोदी को केन्द्र में प्रधानमंत्री का पद दिलाने के लिये नागरिकों से एक वोट और एक नोट का धन संग्रह करेंगे। श्री जैन ने कहा है कि यह रैली शहर के कोर्ट रोड, सदर बाजार, धर्मशाला रोड आदि क्षेत्रां में निकाली जायेगी। श्री जैन ने कहा क िकार्यक्रम को लेकर वरिष्ठ नेताओं ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से शहर में रहने वाले प्रत्येक पार्टी के कार्यकर्ता अभी से जुट जायें। बैठक में जिला महामंत्री जगराम सिंह यादव, पिछोर विधानसभा प्रत्याशी प्रीतम लोधी, अशोक खण्डेलवाल, जिला कार्यालय मंत्री हरिओम नरवरिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अष्ठाना, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, धर्मवीर रावत, मण्डल अध्यक्ष नबाव सिंह गुर्जर, खोड मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंह गुर्जर सहित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।