तुम मुझे ताकत दो में तु हें विकास दूंगा: सिंधिया

0
कोलारस/शिवपुरी। केन्द्रीय उर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कोलारस विधान सभा क्ष़ेत्र में करोड़ों रूपये की लागत से वनने वाले पावर स्टेशन का भूमिपूजन किलावनी में किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को स वोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि मैं क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

उन्हांने कहा तुम मुझे ताकत दो में तु हे विकास दूंगा किलावनी में भी 1 करोड़ 71 लाख की लागत का विद्युत पावर स्टेशन आपकी मांग पर दे रहा हॅू। मेरा संकल्प रहा हैकि जव भी में क्षेत्र में आता हूं कुछ न कुछ सौगात आपके लिये जरूर लाता हॅू। आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए मेरा आपसे विशेष अनुरोध है कि मतदान करते समय क्षेत्र का विकास और प्रगति, आपके मेरे वीच प्रेम और प्यार देखना और मेरे लिये 5 मिनिट का समय निकाल कर मेरा  चेहरा याद करते हुए हाथ के पंजे वाला वटन दवायें।

प्रदेश में ही नहीं वरन देश में गुना संसदीय क्षेत्र का इतिहास रचा जाये आपके इन हाथों से मेरे हाथों को मजबूत करें। विकाश और प्रगति में अपना योगदान दें। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक काग्रेस उपाध्यक्ष एवं काग्रेस शोसल मीडिया प्रभारी ओपी भार्गव द्वारा किया गया। किलावनी में सर्वप्रथम केन्दी्रय मंत्री सिंधिया का सांसद प्रतिनिधि शिवनारायण धाकड, दिनेश धाकड, श्रीनिवास धाकड द्वारा श्रीफल एवं तलवार भेंट कर स्वागत किया।

सभा को शिवनारायण धाकड, हरिशंकर धाकड पूर्व विधान सभा अध्यक्ष, जिला सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी ने संवोधित किया। श्री  सिंधिया के काफि ले के साथ जिला काग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव, व्लाक अध्यक्ष सोहन गौड,रविन्द्र शिवहरे,सीताराम रावत,  एवं अनेक काग्रेस जन साथ थे। स्वागत करने वालो में प्रदेश काग्रेस सदस्य भरत सिंह चौहान, प्रहलाद यादव, लक्ष्मण वैरागी, इन्द्रजीत धाकड, अखैराज रावत, विजय रावत, सुरेश आदिवासी, फेरन सिंह, व्रजेश पंडित, ववलेश धाकड, शैलेन्द्र भार्गव, मोाहन आदिवासी, नारायण कुशवाह, नवाब गुर्जर, सुरेन्द्र माहुने, लक्ष्मण कुशवाह,धीरेन्द्र शिवहरे, सफी काजी, ओ.पी भार्गव,धर्मेंन्द्र जैन, धर्मेन्द्र रावत सहित अनेक गॉव वासियों ने स्वागत किया।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!