शिवपुरी। शिवपुरी शहर के व्यस्तम मार्केट सदर बाजार टेकरी क्षेंत्र में दोपहर के समय अचानक एक युवक में एक युवती में चाटा मार दिया। इस घटनाक्रम को देख रही भीड़ ने युवक को धर दबौचा और युवती से चप्पलो से पिटाई करा दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को थाने ले आई।
प्रत्यक्षदर्शियो के हमारे संवाददाता को बतया कि बुधवार की दोपहर 3 बजे के आसपास एक युवती सदर बाजार टेकरी से कुछ खरीददारी कर रही थी। तभी सामने से आ रहा एक युवती से टकरा गया और मुहंवाद करने लगा। युवती द्वारा विरोध करने पर युवक ने अचानक युवती में चाटा मार दिया, युवती में चाटा पड़ते ही जोर-जोर से रोने लगी। तभी वहॉ मोजुद भीड़ ने इस युवक को पकड़ लिया और युवक की पिटाई लगा दी।
भीड़ ने युवती द्वारा भी उक्त युवक की चप्पलो से पिटाई लगबा दी। इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक ने भागने का भी प्रयास किया परन्तु वह भागने के प्रयास में जमीन पर गिर पड़ा। बाद भी पुलिसकर्मी उसे थाने ले गये। बतया जा रहा घटना के समय युवक नशे में था।