शिवपुरी। रायश्री के सरपंच बाबूलाल कुशवाह व सचिव लेखराम शर्मा को स्कूल भवन की राशि हेरफेर के आरोप में एसडीएम शिवपुरी डीके जैन ने 30 दिवस तक जेल भेजने के आदेश दिए है। एसडीएम ने 30 दिसंबर को जारी आदेश में मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की उपधारा 92 के तहत यह कार्रवाई की है।
रायश्री में माध्यमिक कक्षाओं के लिए अतिरिक्त कक्ष बनना थे इसके लिए बजट जारी किया। इसके बाद आरोपी सरपंच बाबूलाल कुशवाह व सचिव लेखराम शर्मा ने पंचायत के खाते से राशि निकाल ली। इन दोनों ने 52,200 रूपए की राशि निकाल ली। इस का कोई हिसाब कई बार मांगने के बाद भी नहीं दिया गया। तब दोनों के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में मामला लाया गया। एसडीएम ने इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल वारंट निकाल दिया।
जिले की कई ग्राम पंचायतों में ऐसी ही स्थिति है यहां पर सरपंच व सचिव ने पंचायत के खाते से राशि निकाल ली और निर्माण नहीं कराया। स्कूल भवनों को लेकर ऐसी स्थिति ज्यादा है। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कई बार इन सरपंच व सचिवों को चेतावनी दी जा चुकी है। जिले की सभी अनुविभागों में 50 से अधिक प्रकरण ऐसी पंचायतों के चल रहे हैं यहां खाते से राशि निकाल ली गई और निर्माण कराया नहीं।