शिवपुरी। कड़ाके की सर्दी में सर्दी से ठिठुरते बच्चों, महिलाएं एवं पुरुषों को समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की 'वीर तात्याटोपे शाखा के सदस्यों ने स्वयं अपने हाथों से गर्म वस्त्र पहनाए एवं क बल ओढ़ाए।
यह आयोजन शाखा द्वारा नव वर्ष के प्रारंभ होने पर एक दो जनवरी की मध्य रात्रि में किया गया। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारत विकास परिषद की 'वीर तात्याटोपे शाखा के अध्यक्ष नीरज गोयल, सचिव दीपक सिंघल, सदस्य अनिल कुमार अग्रवाल, युगल गर्ग, धर्मेन्द्र अग्रवाल, दीपक अग्रवाल मध्य रात्रि में 10 से 12 बजे के मध्य शहर के बायपास रोड, छत्री रोड, दो बत्ती चौराहा, रेलवे स्टेशन, पोहरी नाका, जिला चिकित्सालय, तात्याटोपे प्रांगण, राजेश्वरी रोड, झांसी तिराहा, इण्डस्ट्रियल एरिया, काली माता मंदिर, माधव चौक, बस स्टेण्ड, चिंताहरण मंदिर, हुसैन टेकरी सहित मु य स्थानों पर आकस्मिक रूप से पहुंचे।
यहां पहुंचकर सदस्य दलों ने वहां सर्दी से ठिठुरते जरूरतमंदों को चिन्हित कर मौके पर ही गर्म कपड़ों का वितरण किया तथा सो रहे पात्र लोगों को क बल ओढ़ाए। 'वीर तात्याटोपेÓ शाखा के सदस्यों द्वारा जहां आकस्मिक रूप से पहुंचे उक्त स्थलों पर गर्म व जरूरंतमंद के वस्त्रों का वितरण किया गया वहीं ग्राम में इस मौके पर उक्त लोगों को शीत ऋतु से बचाव के उपाय भी बताए गए। शीत ऋतु के प्रारंभ होते ही जरूरतमंदों को गर्म वस्त्रों का वितरण किए जाने के प्रकल्प के अन्तर्गत ही भाविप की वीर तात्याटोपे शाखा के दलों द्वारा समय समय पर गर्म वस्त्रों का वितरण किया जा रहा है।