मजदूरी करने गए मजदूर की मौत

शिवपुरी। घर से मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले एक मजदूर की मजदूरी के दौरान ही मौत हो गई। घटनाक्रम अनुसार पता चला कि वह मजदूर एक ट्रक से फिटकरी के कट्टे उतार रहा था कि तभी एक भारी-भरकम कट्टा उसके ऊपर जा गिरा जिससे वह संभल नहीं पाया और कुछ देर बाद ही घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला संज्ञान में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आने वाले बाणगंगा क्षेत्र में ट्रक से फिटकरी के कट्टे उतार रहे रामकिशन कुशवाह पुत्र जुगनू कुशवाह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्वालियर बायपास मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, लेकिन कल समय के चक्र ने उसके जीवन को छीन लिया। जिससे उसके परिवार में मातम पसर गया। बीती दोपहर वह मजदूरी के लिए बाणगंगा पर ट्रक क्रमांक एमपी 09 केडी 4133 से फिटकरी के कट्टे उतार रहा था तभी एक भारी-भरकम कट्टा उसके ऊपर गिर गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंची और मामला विवेचना में लिया।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!