शिवपुरीसमाचार.कॉम का असर: आचार संहिता के उल्लंघन में विधायक माखन को मिला नोटिस

शिवपुरी-सर्वप्रथम सबसे आगे मप्र का नंबर 01 न्यूज बेब पोर्टल भोपालसमाचार.कॉम का अभिन्न अंग शिवपुरीसमाचार.कॉम के द्वारा प्रकाशित खबर '...चुप क्यों है कलेक्टर, खुलेआम हुआ है आचार संहिता का उल्लंघन, करो कार्यवाही' के आधार पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने शिवपुरी विधायक माखन लाल राठौर को आचार संहिता के उल्लंघन में नोटिस भेजा है।

इस नोटिस के बाद चुनाव आयोग की यह बौनी हो गई है और आगे भी इस तरह की कार्यवाही किए जाने की बात चुनाव आयोग शिवपुरी द्वारा कही गई है।

यहां बताना होगा कि शिवपुरी विधायक माखन लाल राठौर ने स्काउट गाईड के प्रशिक्षण केन्द्र भवन का भूमिपूजन उस समय किया जब चुनावी आचार संहिता का बिगुल बज चुका था बाबजूद इसके विधायक ने स्वयं मौके पर पहुंचकर ना केवल भूमिपूजन किया बल्कि शिला पट्टिका लगवाकर इस निर्माण कार्य को भी खाते में डालने से परहेज नहीं किया।

जब यह जानकारी हमारे शिवपुरीसमाचार.कॉम को लगी तो तुरंत आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन ठीक ढंग से हो इस संदर्भ में खबर प्रकाशित की गई और इसे मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान में लिया और नोटिस भेजकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

वह खबर जिस पर हुई कार्रवाई पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!