एसपी के तबादले को निरस्त करने की मांग, आज सौंपा जाएगा ज्ञापन

शिवपुरी-पुलिस में आम जनता के बीच पुलिस की छवि को जन सामान्य की तरह लाया जाए, अपराधियों और असामाजिक तत्वों को खदेड़ कर नगर में शांति की स्थापना हो, अपहरण, हत्या,लूट, बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश लगे और इन घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जाए।

यह कार्यशैली पुलिस अधीक्षक डॉ.रमन सिंह सिकरवार की है जिन्हें अभी अपने कार्यकाल के पूरे दो माह भी नहीं हो सके कि प्रदेश सरकार द्वारा उनका स्थानांतरण कर दिया गया यह बर्दाश्त योग्य नहीं है यह कहना है कांग्रेस के जिला संगठन सचिव अब्दुल रफीक खान अप्पल का जिन्होंने शिवपुरी एसपी के इस तबादले का विरोध किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपकर इस तबादले को निरस्त करने की मांग की जाएगी।

कांग्रेस पार्टी के संगठन सचिव अब्दुल रफीक खान अप्पल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन आमोल, पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, रामकुमार शर्मा, पूर्व पार्षद व उपाध्यक्ष सफदर बेग मिर्जा, निगरानी समिति जिलाध्यक्ष अब्दुल खलील खान, ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, के.बी.श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, संजय चतुर्वेदी, गौरव शर्मा, नरेन्द जैन भोला, इब्राहिम खान, रामकुमार यादव, मुकेश राठौर, राजेश रघुवंशी, अमित शिवहरे, विवेक अग्रवाल, निर्भय सरदार, राजेन्द्र शर्मा, शंकर खटीक, योगेश करारे, मोहित मिश्रा, अजय प्रताप रूहानी, जीतू रघुवंशी, अशफाक पठान, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अकबर राईन, शकील राईन आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि शिवपुरी एसपी डॉ.रमन सिंह सिकरवार का तबादला शीघ्र निरस्त किया जावे क्योंकि जब से वे शिवपुरी आए है तब से अपराधों कमी और असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ है। 

जुआ, सट्टा, शिवपुरी में पहली बार रेडलाईट एरिया का बंद होना, हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाओं में भी काफी अंतर आया है ऐसे पुलिस अधिकारी की तो शिवपुरीवासियों को बहुत पहले से अपेक्षा थी ऐसे में श्री सिकरवार को शिवपुरी में ही उन्हें कम से कम शासन के नियमानुसार तीन वर्ष की पदस्थी प्रदाय की जाए तो शासन की योजनाओं और आमजन व पुलिस के बीच भेदभाव की दूरी भी कम होगी साथ ही अपराधों में भी कमी आएगी। इस मामले को लेकर आज कलेक्टर शिवपुरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!