श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष बने मनोहर शर्मा

शिवपुरी-टे्रड यूनियनों में शामिल प्रदेश का सबस बड़ा पत्रकारों का संगठन मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा गत दिवस मई दिवस के अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष व ग्वालियर-चंबल संभाग प्रभारी सुरेश शर्मा के सानिध्य में श्रमजीवी पत्रकार संघ क जिलाध्यक्ष अभय कोचेटा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जिल कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष ने संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पत्रकार मनोहर शर्मा का भी मंच से मनोनयन किया और उन्हें संभाग में कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार सांैपा। मनोहर शर्मा ने पदीय दायित्व मिलने पर अपनी जिम्मेदारी को प्राथमिकता से लेते हुए संघ के प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया व प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा सहित संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि पत्रकारों के हितों में संभाग इकाई मिलकर कार्य करेंगी और हर पत्रकार को शासन की योजनाओं का लाभ मिले व पत्रकार हितैषी योजनाओं का सही रूप से क्रियान्वयन हो इस बात का पहले ध्यान रखा जाएगा। 

संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर मनोहर शर्मा को बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष अभय कोचेटा,पोहरी के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शर्मा, संजीव भदौरिया, निर्मल पचौरी, अरविन्द तोमर, घनश्याम ओझा, प्रदीप गुप्ता, पप्पू सिठेले, भगवती सिंघल बैराढ़, पृथ्वीराज जादौन मण्डल अध्यक्ष पोहरी, पत्रकार भूपेन्द्र विकल, उम्मेद सिंह ओझा, मणिकांत शर्मा, राजू ग्वाल, रशीद खान सहित अन्य पत्रकार बन्धु शामिल है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!