प्राईवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ ओपन पेरेंट्स मीटिंग रविवार को

शिवपुरी- शहर मे संचालित प्राईवेट स्कूलों के संचालकों की द्वारा मनमानी फीस बसूल करने और प्राईवेट प्रकाशनों की पुस्तकें एवं ड्रेस आदि मनचाही दूकानों से खरीदने का दवाब बनाए जाने को लेकर कल शहर के पालकों द्वारा वीर सावरकर पार्क में एक बैठक सुबह 10 बजे आयोजित जाएगी।

जिसमें पालकों द्वारा सीबीएसई, आईसीएससी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को एनसीआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्तकें एवं एमपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों को निगम की पुस्तकें संचालित करने को लेकर बात की जाएगी और जिला प्रशासन पर यह निर्देश पारित करने का दवाब बनाने के लिए बैठक में बातचीत की जाएगी और आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। साथ ही प्राईवेट स्कूल संचालकों द्वारा जो फीस वृद्धि की गई है उसे शीघ्र ही कम करने संबंधी उठाए गए कदम पर चर्चा होगी। पालक संघ ने इस बैठक में सभी पालकों को सही समय पर उपस्थित होने और अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!