शिवपुरी -लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले को लोक सेवा गारंटी के तहत आये आवेदनों के निराकरण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिला कलेक्टर आर.के.जैन ने बताया कि लोक सेवा गारंटी केन्द्रों पर जिले के सभी आठों विकास खण्डों पर 1 लाख 510 कुल आवेदन प्राप्त हुये थे जिनमें से निश्चित सयम-सीमा में 88 हजार 897 आवेदन पत्रों का निराकरण किया जा चुका है
उन्होंने बताया कि जिले के लोक सेवा गारंटी केन्द्र पोहरी में 11 हजार 215 आवेदन प्राप्त हुये। जिनमें से 8 हजार 681 निराकृत हो चुके है। शिवपुरी केन्द्र पर 27 हजार 588 आवेदन प्राप्त हुये थे। जिनमें 12 हजार 694 निराकृत हो चुके है तथा नरवर केन्द्र पर 7 हजार 546 आवेदन आये थे जिनमें 6 हजार 408 का निराकरण किया गया है, करैरा केन्द्र पर 13 हजार 673 आवेदन प्राप्त हुये थे। जिनमें से 9 हजार 135 का निराकरण हुआ एवं कोलारस केन्द्र पर 7 हजार 553 आवेदन आये थे। जिनमें से 5 हजार 380 का निराकरण हुआ है।
बदरवास केन्द्र पर 7 हजार 489 आवेदन आये थे। जिनमें से 5 हजार 594 का निराकरण किया गया है। शेष आवेदन समय-सीमा में लंबित है। पिछोर केन्द्र पर 16 हजार 245 आवेदन प्राप्त हुये थे। जिनमें 14 हजार 80 का निराकरण हुआ है और इसी प्रकार खनियाधाना केन्द्र 9 हजार 201 आवेदन प्राप्त हुये थे। जिनमें 7 हजार 622 का निराकरण किया गया है। शिवपुरी जिले को लोक सेवा गारंटी प्रदाय करने में प्रदेश प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।