सुरक्षा के लिहाज से उतारी वाहनों की काली फिल्में

शिवपुरी-अभी हाल ही में दिल्ली में हुए चलती बस में गैंगरेप के बाद से पूरे देश में जहां चार पहिया वाहनों से काली फिल्म उतारने का सिलसिला चल रहा है। उसी के तहत सोमवार को शिवपुरी के पोहरी बायपास पर ट्रेफिक पुलिस ने चार पहिया वाहन से काली फिल्म उतारने का काम शुरू कर दिया है और वाहनों का चालान काटकर उन्हें समझाईश देकर छोड़ दिया।

विदित हो कि शहर में अभी भी चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म चढ़ी हुई हैं। अभी कुछ समय पहले ट्रेफिक पुलिस ने चार पहिया वाहनों से काली फिल्म उतारने का सराहनीय कार्य शुरू किया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही ट्रेफिक पुलिस ने यह मुहिम बंद कर दी। जिससे जिन वाहनों से काली फिल्म उतारीं थीं वह दोबारा ज्यों की त्यों चढ़ा दी गईं।

लेकिन आज से पोहरी बायपास से इस मुहिम को फिर से शुरू किया है और सुबह से ही पुलिसकर्मियों ने चौराहों पर खड़े होकर वाहन को रोककर उन पर चढ़ी काली फिल्मों को उतारना शुरू कर दिया है और वाहनों के चालान भी काटे गए। इस चालान की जद में कई वाहन चालक आए और उन्हें सझाईश देकर काली फिल्में ना लगाने की नसीहत दी।