हालातों पर काबू पाकर सामंजस्य बनाऐंगें : टीआई विनायक शुक्ला

शिवपुरी-माहौल को बिगडऩे और बिगाडऩे में कभी समय नहीं लगता लेकिन हमने सीखा है कि यदि समय रहते हालातों पर काबू पा लिया जाए तो हर स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सकता है ठीक इसी नियति पर हमने कार्य किया है और शिवपुरी का माहौल चूंकि अभी नया है और मैं इसे समझने का प्रयास कर रहा हॅंू फिर भी आपको विश्वास दिलाता हॅंू कि हर स्थिति से निबटकर हम शिवपुरी में शांति के माहौल को निर्मित करेंगें।

यह बात कही नवागत कोतवाली टीआई विनायक शुक्ला ने जो इन दिनों शहर में पदस्थी के बाद शिवपुरी शहर को समझने का प्रयास कर रहे है और उन्होंने उद्देश्य बनाया है कि हर माहौल में निबटने के लिए पुलिस विभाग को अपनी सजगता का प्रमाण पेश करना होगा। श्री शुक्ला मानते है कि वर्तमान हालातों में जो स्थितियां निर्मित हुई उनसे हमें सबक मिला है और भविष्य में ऐसा कोई प्रकरण सामने ना आए और हर स्थिति परिस्थिति को सामंजस्यता के साथ बिठाऐं यही प्रयास किए जाऐंगें।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!