बंजारों पर टूटा दबंगों का कहर, महिलाओं को भी नहीं छोड़ा

शिवपुरी/पोहरी-पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ा में बीती शनिवार की रात कुछ दबंगों द्वारा गांव के ही बंजारा बस्ति में निवासरत लोगों पर लाठी, लुहांगी एवं धारदार हथियारों से हमला बोलकर चार पुरूषों सहित तीन महिलाओं को घायल कर दिया।

जानकारी के अनुसार गुड़ा निवासी सरदार पुत्र नारायण, दारा पुत्र सिंधू अंता बाई पत्नि सरदार, रानी पुत्री खैरू, चक्की पुत्री सिंधू, सेठा पुत्र सिंधू के साथ गांव के ही हरचरण पुत्र लट्टू धाकड़, हजुआ पुत्र हरचरण, महेश पुत्र रमजी, भगवती पुत्र बद्री निवासी गुड़ा द्वारा रात के अंधेरे में एक राय होकर हम्मला बोल दिया।

जिसमें सरदार एवं सेठा को सिर में कई जगह, गंभीर चोटें लगीं व अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई। कुटेपिटे लोग उपचार हेतु शिवपुरी पहुंचे, परन्तु फरियाद न सुनी जाने के कारण जिला चिकित्सालय से बैरंग ही वापस लौटना पड़ा और घायल अवस्था में पोहरी थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई तब कहीं जाकर पोहरी चिकित्सालय में घायलों का उपचार हो सका। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!