स्वास्थ्य मेले में भटकते रहे मरीज

शिवपुरी-स्वास्थ्य सुविधा से बंचित तबके को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रशासन के अलावा अधिकारी जिले में खासी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। जिसका उदाहरण गत दिवस जिला चिकित्सालय सहित जिले भर में लगाये गए दो दिवसीय वृहद स्वास्थ्य मेले में देखने को मिला।

स्वास्थ्य लाभ के लिए सदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुए वृद्धजन मेले में भटकते हुए देखे गए। बताया गया है कि शिवपुरी जिला चिकित्सालय में लगाये गए स्वास्थ्य मेले में दूसरे दिन  बाहर से आये हुए विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को देखने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। समय से एक घंटे लेट मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले चिकित्सक महज खाना पूर्ति करते हुए समय से पूर्व उठ कर चले गए। स्वास्थ्य लाभ के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से आये वृहद जन पहले तो इधर उधर चिकित्सकों की तलाश करते हुए भटकते रहे। बाद में इन मरीजों को स्थानीय चिकित्सकों ने परीक्षण कर दवा दिलाई।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!