शिवपुरी में लॉ कॉलेज को यथावत रखने यशोधरा ने की पहल, लिखा पत्र

शिवपुरी-माधवराव सिंधिया स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, (पी.जी.कॉलेज) शिवपुरी में संचालित एल.एल.बी. पाठ्यक्रम के लिए नवीन भवन हेतु ग्वालियर सांसद  यशोधरा राजे सिंधिया ने शासन स्तर पर ठोस पहल की है, उन्होंने वित्तमंत्री श्री राघव एवं डॉ0 राजेन्द्र मिश्रा आयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी को पत्र लिखकर भवन निर्माण की स्वीकृति देने का आग्रह किया है, इस प्रस्ताव को जनभागीदारी योजना मांग संख्या 60 के तहत आयुक्त सांख्यिकी को भोपाल प्रस्तुत किया है।

कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु दुबे ने सांसद यशोधरा राजे सिंधिया से इस प्रकरण को स्वीकृति दिलाने का आग्रह गत दिवस किया था, इसी तारतम्य में उन्होंने पत्र लिखकर मंत्री एवं आयुक्त को तत्काल इस प्रकरण को स्वीकृत करने का आग्रह किया है अपने पत्र में सांसद राजे ने इस बात पर चिंता जताई कि बी.सी.आई. के नये नियमों के अनुसार आगामी सत्र 2013-14 में शिवपुरी कॉलेज से एल.एल.बी. पाठयक्रम बंद होने के कगार पर आ गया है और जिले में अन्य प्राईवेट लॉ कॉलेज नहीं होने की स्थिति में शासकीय कॉलेज के एल.एल.बी. पाठयक्रम को बचाने हेतु तत्काल प्रबंध समिति के प्रस्ताव को स्वीकृति की आवश्यकता प्रतिपादित की है। उल्लेखनीय है कि कॉलेज की जनभागीदारी समिति ने प्रथक विधि भवन हेतु 181 लाख का प्राक्कलन तैयार कराकर शासन को भेजा है।