शिंदे के बयान पर आग बबूला भाजपा, धरना प्रदर्शन कर किया विरोध प्रदर्शन

शिवपुरी-गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के भगवा और भाजपा पर लगाए गए आतंकवादी बनाने के शिविरों और संबोधन पर शिवपुरी कीभाजपा भी गर्मा गई है इस संदर्भ में स्थानीय भाजपा नेताओं ने पार्टी के आह्वान पर आज गुरूवार को स्थानीय माधवचौक पर जमकर केन्द्र सरकार और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे व अन्य को कोसा और उनके इस बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने माधव चौक पर धरना दिया और गृहमंत्री श्री सिंदे की इस निंदनीय टिप्पणी पर आक्रोश जताया। 

दोपहर 12 बजे जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करते हुए भाजपा ने केन्द्र सरकार के गृहमंत्री को कोसते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा हिंदुओं को आतंकवाद बताकर देश में अलगाववाद और दहशतगर्दी को प्रोत्साहन देने वाली कांगे्रस सरकार ने जो विवादित बयान दिया है वह निंदनीय है। धरना प्रदर्शन में भाजपा के संगठन मंत्री श्याम महाजन, उपाध्यक्ष अजय जुनेजा, अशोक खण्डेलवाल, महामंत्री सुशील रघुवंशी, जिला मंत्री ब्रहम्णी सिंह रावत, कार्यालय मंत्री हरिओम नरवरिया, भरत अग्रवाल नरियल वाले, हरिओम राठौर बतासे वाले, प्रसन्न रावत, प्रत्येन्द्र कुमार, ओमी जैन, बद्री कबीर, महेश डागौर, श्याम परिहार, तुलसी जाटव, मथुरा प्रजापति पार्षद, अभिषेक शर्मा बट्टे, अजय भार्गव पार्षद, बलवीर यादव पार्षद, आनंद जैन, जण्डेल सिंह परिहार, नरेन्द्र बिसोडिया, अजय खैमरिया, पृथ्वीराज सिंह जादौन, महेश पाण्डे, अमित भार्गव, बिन्नी शर्मा आदि  कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!