भावुकाधाम में महायज्ञ का झण्डा लगा

0
शिवपुरी। श्री सिद्धनाथ भगवान की तपोभूमि भावुकाधाम में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं अनेकों धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर झण्डा वैदिक मंत्रों का उच्चारण बनारस के पंडित नीलेश शास्त्री महाराज द्वारा करते हुए हठयोगी संत श्री हरिहरपुरी जी महाराज महापुरूष के मार्गदर्शन में मुख्य यजमान करण सिंह गुर्जर, शिवसेना के प्रदेश उप प्रमुख जितेन्द्र गुप्ता उर्फ जीतू बाबा इन्दौर, मॉं गंगे समिति उत्तराखण्ड के सचिव पं.रविश जी त्यागी महाराज एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ.भूपेन्द्र शर्मा विकल सहित पांच सैकड़ा से ऊपर ग्रामीण पुरूष-महिलाओं के सानिध्य में लगाया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व हठयोगी संत श्री हरिहरपुरी जी महाराज का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। उपस्थित समस्त धार्मिक कार्यक्रम के यजमानों का पट्टिा पहनाकर सम्मान जीतू बाबा व हठयोगी महाराज ने किया तत्पश्चात सभी अतिथियों ने उद्बोधन  दिया। जीतू बाबा व रविश जी त्यागी महाराज का शॉल-श्रीफल से सम्मान भावुकाधाम सेवा समिति के सदस्यों ने किया। अंत में समस्त धर्मपे्रमीजनों ने भण्डारा प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञातव्य हो कि भावुकाधाम ग्राम पंचायत करई कैरउ के ग्राम झोंपड़ी के पास घने जंगल में है।

श्री भावुकाधाम शिवपुरी से 42 किमी दूरी पर स्थित है। यहां आगामी 9 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक हठयोगी हरिहरपुरी महाराज मॉं पटम्पा योग समाधि(शरीर पर जवारे बोकर) लेंगे। यहां 4 वेद, 6 शास्त्र, 18 पुराणों का वाचन व दर्शन, श्रीरामकथा, श्रीमद् भागवत कथा, श्रीरास लीला का मंचन तथा यज्ञाचार्य पं.दिनेशचंद शास्त्री महाराज(बनारस वाले) के मार्गदर्शन में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ होगा। विशाल धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है। एक धर्म प्रचार रथ गांव-गांव में प्रचार कर रहा है।

 देश भर से अनेक राष्ट्रीय संतों के आने की स्वीकृति भी आयोजन समिति को प्राप्त हो रही है। हठयोगी महाराज श्री हरिहरपुरी महाराज आगामी 22 जुलाई से धर्म प्रचार रथ के साथ चलेंगे साथ ही गांव-गांव में दर्शन देंगे तथा भक्तों से मुलाकात करेंगे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!