शिवपुरी-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शिवपुरी का होली मिलन समारोह गत दिवस स्थानीय ठाकुर बाबा मंदिर पोहरी रोड पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में इस बार महासभा का वार्षिक सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें नव गठित कार्यकारिणी का चयन किया गया। महासभा के नए अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से साहब सिंह कुशवाह एडवोकेट को नया अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.रघुवीर सिंह गौर ने की जबकि विशिष्ट अतिथियों में आर.एन.लहरी, रघुनंदन सिंह तोमर व दुर्ग सिंह कुशवाह मौजू रहे। जहां सभी लोगों ने स्वेच्छा से साहब सिंह को अध्यक्ष चुना तत्पश्चात सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह उत्साह से मनाया।
क्षत्रिय महासभा शिवपुरी के होली मिलन समारोह के अवसर पर समाज बन्धुओं का मार्गदर्शन करते हुए अध्यक्षता कर रहे डॉ.रघुवीर सिंह गौर ने कहा कि समाज के लिए संगठित होना एक परिवार की तरह है इसलिए सभी क्षत्रिय एक सूत्र में बंधकर हर क्षेत्र में आगे आए। विशिष्ट अतिथिगण आर.एन.लहरी व रघुनंदन सिंह तोमर ने इस अवसर पर नए अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किए गए साहब सिंह को शुभकामनाऐं देते हुए आशा व्यक्त की कि वह अपने पदीय दायित्व के निर्वहन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे साथ ही समाज के हर व्यक्ति को साथ लेकर कार्य करेंगे।
दुर्ग सिंह कुशवाह ने भी समाज संगठन पर बल दिया और नई कार्यकारिणी शीध्र बनाए जाने की बात कही। नए अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव जगमोहनसिंह सेंगर ने रखा जिसका समर्थन नबाब सिंह कुशवाह, चन्द्रकुमार सिंह चौहान ने किया। नए अध्यख के रूप में कार्यभार ग्रहण करते हुए साहब सिंह कुशवाह ने कहा कि समाज के बड़े-बुजुर्गों का मुझे आशीर्वाद प्राप्त होकर जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है मैं विश्वास दिलाता हॅंू कि समाज संगठन के साथ-साथ समाज के हर वर्ग को अपने साथ लेकर कार्य करूंगा और निश्चित रूप से क्षत्रियों को गौरान्वित वाले कार्य किए जाऐंगे। इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के इस समारोह पर सभी क्षत्रिय बन्धुओं ने क्षत्रिय महिला कार्यकारिणी के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और भविष्य की शुभकामनाऐं दी। निर्वतमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष आर.बी.एस.चौहान ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान क्षत्रिय बन्धुओं व मेरी टीम का जो सहयोग मुझे प्राप्त हुआ उसके लिए मैं कृतज्ञ हॅंू और हमेशा समाज के विकास के लिए मैं कदम मिलाकर साथ दूंगा।
निवृर्तमान कार्यकारिणी के कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक सिंह चौहान, महामंत्री गजेन्द्र सिंह सोलंकी, ग्रामीण अध्यक्ष हरवीर सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह भदौरिया, ट्रस्ट अध्यक्ष सी.पी. सिंह कुशवाह ने नई अध्यक्ष को रंग-गुलाल लगाकर श्ुाभकामनाऐं दी। इस अवसर पर केशव सिंह तोमर, सुखेन्द्र सिंह कुशवाह, मदन ङ्क्षसह बघेल, घनश्याम सिंह जादौन, गुलाब सिंह कुशवाह, गोविंद सिंह सेंगर, राजेश ठाकुर, चन्द्रपाल सिंह तोमर, चंदन सिंह गौर, अजय प्रताप सिंह राजावत, कोमल सिंह वैश्य, सोनेराम सिंह सिकरवार, जगदीश सिंह सिकरवार, अनिल बघेल, मोहरपाल सिंह चौहान, राजेश राठौड, उमेश राठौड, राघवेन्द्र सिंह चौहान, अमर सिंह सेंगर, राजेन्द्र सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह चौहान कमाण्डेट, धर्मेन्द्र चौहान आमोल, उपेन्द्र तोमर, रणकेन्द्र सिंह कुशवाह, शिशुपाल सिंह चौहान अमोला, अवध सिंह चौहान, राजेश कुशवाह, इंदल सिंह कुशवाह, शिवप्रताप सिंह कुशवाह पूर्व अध्यक्ष, सूबेदार सिंह कुशवाह, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, विजेन्द्र सिंह भदौरिया, गौतम सिंह सेंगर, जीतू रघुवंशी, मुकेश चौहान आदि सहित अन्य क्षत्रिय पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।