मण्डी चुनाव: आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

शिवपुरी. शिवपुरी जिले की तीन कृषि उपज मण्डी पोहरी, खनियाधाना एवं पिछोर के कृषक प्रतिनिधियों के स्थानों में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिये आरक्षण तथा आवंटन की कार्यवाही आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जॉन किंग्सली द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों के समक्ष की गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी आर.बी.प्रजापति, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पोहरी अतेन्द्र सिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आज कक्षा 4 की छात्रा कु. पूजा द्वारा पर्ची(लाट) डालकर जिले की तीन कृषि उपज मण्डी पेाहरी(138), कृषि उपज मण्डी खनियाधाना(139), कृषि उपज मण्डी पिछेार(143) में महिलाओं एवं पिछड़ा वर्ग के लिए लाट डालकर वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही की गई। जिसमें कृषि उपज मण्डी पोहरी में कुल दस निर्वाचन क्षेत्रों में से अनुसूचित जाति वर्ग के लिये इस वर्ग की सर्वाधिक जनसंख्या होने के कारण निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 परिच्छा और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 बमरा(महिला) आरक्षित हुआ। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये इस वर्ग की सर्वाधिक जनसंख्या होने के कारण निर्वाचन क्षेत्र क्रमंाक 3 बिलौआ, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 भैंसरावन(महिला) आरक्षित हुआ, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये लाट द्वारा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 छर्च, निर्वाचन क्षेत्र क्रमंाक 9 पोहरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 ऐसवाया(महिला) आरक्षित रहा, जबकि निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 झिरी(महिला)  अनारक्षित वर्ग के लिये आरक्षित हुआ।

मण्डी समिति खनियाधाना में कुल दस निर्वाचन क्षेत्रों मे से अनुूसूचित जाति वर्ग के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 बामौरकलां, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 अछरौनी(महिला) आरक्षित हुआ। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 गूडर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 मसूरी(महिला), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 मुहासा और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 पुरा आरक्षित हुआ, जबकि अनारक्षित वर्ग में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 चमरौआ (महिला) आरक्षित हुआ। मण्डी समिति पिछोर में कुल दस निर्वाचन क्षेत्रों में से अनुसूचित जाति वर्ग के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 मनपुरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 भौंती(महिला) आरक्षित हुआ। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 चंदावनी, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 पड़ोरा(महिला), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 पिछोर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 करारखेड़ा जबकि अनारक्षित वर्ग में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 हिनोतिया(महिला) आरक्षित हुआ।