शिवपुरी। सभी बैंकों की सम्मलित परीक्षा आईबीपीएस में जिले से पहली बार 101 प्रतियोगी सफल हुए हैं। इन सभी प्रतियोगियों ने सफलता पंकज सर के मार्गदर्शन में प्राप्त की है। सभी परीक्षार्थियों ने शिवपुरी जिले को गौरवांवित किया है। इन सभी को पंकज ने हार्दिक बधाई दी है।